लंबे समय से इंतजार की मझधार को पार कर आखिरकार अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ऐसे में अपने रिलीज के साथ ही यह ट्रेलर विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसे बायकाट करने की डिमांड चल रही है। जहां एक और ट्विटर पर इसे बायकाट करने की मांग उठ रही है। तो वहीं #ShameonUAkshayKumar भी ट्रेंड कर रहा है। खबरों की माने तो फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है, जो कि इसके विवादों में आने की सबसे बड़ी वजह भी है।

जहां एक ओर लोग इसके बायकॉट को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग इसके ट्रेलर को पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने इसकी तारीफ भी की है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने इस फिल्म को बनाने के लिए अक्षय कुमार का धन्यवाद किया है। साथ ही फिल्म में उनके किरदार की काफी तारीफ भी की है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में कई अन्य अहम किरदार भी हैं जिनका खुलासा आपको फिल्म देखने के बाद होगा।

बात लक्ष्मी बम फिल्म की करें तो इस फिल्म की पटकथा काफी हटकर और दिलचस्प है। दरअसल कियारा आडवाणी अपने परिवार को अक्षय से शादी के लिए और आने के लिए बुलाती है। ऐसे में फिल्म में भूतिया किरदार भी नजर आते हैं। हालांकि अक्षय कुमार फिल्म में भूत प्रेत पर विश्वास करने से साफ तौर पर इंकार कर देते हैं। साथ ही अक्षय का कहना है कि जिस दिन उन्होंने भूत को देखा वह उस दिन अपने हाथों में चूड़ियां पहन लेंगे।

फिल्म कि मेन स्टोरी यहीं से शुरू होती है। अक्षय कुमार के शरीर में लक्ष्मी की आत्मा घुस जाती है। हालांकि यह जानने के लिए कि लक्ष्मी की आत्मा अक्षय कुमार के शरीर में क्यों घुसती है और वह किस से बदला लेना चाहती है। इसके लिए आपको फिल्म का इंतजार करना पड़ेगा।

अब बात करते हैं इस फिल्म में को लेकर उठ रहे विवाद यानी लव-जिहाद की। दरअसल इस फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ है और कियारा आडवाणी के किरदार का नाम प्रिया। फिल्म की कहानी इन दोनों की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमेगी है। ऐसे में लोग इसी एंगल को लेकर लव जिहाद का मुद्दा उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।

वहीं ट्विटर पर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव का कहना हैं कि फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान अफगानी मूल से ताल्लुक रखती है और कश्मीरी अलगाववादी भी है। लगातार कश्मीर और अनुच्छेद 370 के मामले में भारत और भारत सरकार के खिलाफ वह कई कड़वे बयान भी देती रही है। वही अब वह इस फिल्म के जरिए लव जिहाद को भी प्रमोट कर रही है।

इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की फिल्म के बायकाट करने के कई अन्य कारण भी बताए जा रहे हैं, जिनमें एक कारण उनकी नागरिकता को लेकर भी उठाया जा रहा है। दरअसल अक्षय कुमार की कनाडा की नागरिकता को लेकर फिल्म के बायकाट की मांग चल रही है।

वहीं दूसरी और सुशांत सिंह मुद्दे पर अक्षय कुमार का कोई बयान ना आना और रिया चक्रवर्ती का समर्थन करना…लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। ये बात सभी जानते है कि आद देश के ज्यादातर हिस्सों में सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले पर न्याय की मांग चल रही है।