Today Weather Forecast: देश के कुछ राज्य में अभी भी बारिश की संभावना जताई जा रही है,मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में मध्य प्रदेश बारिश की संभावना जताई जा रही है। मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी बारिश देखने को मिल सकती है। ग्वालियर शहर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। स्कायमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के अंदर दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और उत्तरी कोंकण के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश, में हल्की बौछारें गिरने की संभावना है
All India Weather Forecast & warning video based on 08:30 hours IST of 15-10-2020 pic.twitter.com/1VIhnjxj8x
— India Met. Dept. (@Indiametdept) October 15, 2020
बता दें कि ,राजधानी दिल्ली में 16 अक्टूबर यानि की कल मौसम बिलकुल साफ़ नज़र आया था, वहीं अगर मुंबई की बात करें तो बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई थी। जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख में आसमान बिलकुल साफ़ देखा गया था।