ढिंचैक पूजा का नया गाना सुनकर लोगों के कानों से खून निकलने लगा है, सेाशल मीडिया पर गाना वायरल हो गया है ।
New Delhi, Oct 17: ढिंचैक पूजा, सोशल मीडिया पर चर्चित नाम हैं । लोग उनके गाने पसंद नहीं करते लेकिन वो कुछ भी शेयर करें वो वायरल जरूर हो जाता है । पूजा पर फनी मीम्स वायरल होते रहे हैं । अब उनका एक नया गाना सामने आया है । पूजा ने इस गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है । पूजा ने गाना शेयर करते हुए कहा है कि अगर लोगों को उनका गाना पसंद आए तो वो उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं । लेकिन इस गाने को जो एक बार सुन रहा है, उसके कानों से खून निकलना समझिए तय है ।
रोज-रोज काम
ढिंचैक पूजा के इस नए गाने का टाइटल है ‘रोज-रोज काम’ । ये गाना सुनकर लोगों का वही रिएक्शन है जो अब से पहले आए गानों पर था । ये गाना नहीं टॉर्चर है, ऐसा कई लोगों ने कमेंट में लिखा है । गाने पर यूजर्स जमकर कमेंट कर उनकी आलोचना कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा पर मीम्स की बहार आ गई है । बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन है । इस गाने से पहले वो ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘पिंक स्कूटर’ और ‘नाच के पागल’ जैसे गानों को शेयर कर चुकी हैं । अपने अजीबो गरीब लिरिक्स का क्रेडिट वो खुद ही लेना पसंद करती हैं ।
लोगों ने कहा .. छी …
सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं । कुछ ने कानों से खून निकलते हुए तस्वीर लगाई है तो कुछ ने न्यू सॉन्ग अलर्ट कर लोगों को सावधान किया है । वहीं कई ने कहा है कि ये कोरोना वायरस कम था जो ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना ला दिया है लोगों को बीमार करने के लिए । गाने को लेकर शेयर हो रहे ट्वीट्स नीचे दिए लिंक्स में पढ़ें ।गाने को भी नीचे दिए लिंक में देखें । हैरत की बात ये कि पूजा ने इस गाने को 9 अक्टूबर को रिलीज किया था, गाने को अब तक 100,042 व्यूज मिल चुके हैं ।
New song alert 🤗✌️
Roz roz ka kam
Link 👇https://t.co/UAd9x57ORy pic.twitter.com/qB8EeDnQuh— Dhinchakpooja (@DhinchakPooja) October 9, 2020
Sab kuch accha khasa chal raha tha fir achank inke entry ho gye……..
Another cyclone by dhinchak pooja..
😐😂 pic.twitter.com/DHQ456cwOO— Silent lover (@Mayankd24454845) October 14, 2020
New song alert 🤗✌️
Roz roz ka kam
Link 👇https://t.co/UAd9x57ORy pic.twitter.com/qB8EeDnQuh— Dhinchakpooja (@DhinchakPooja) October 9, 2020
कोरोना से क्या कम तकलीफ थी जो ये दीदी और आ गयी अपना नया सांग लेकर 😭😭
Me after listening latest release by #DhinchakPooja https://t.co/xh2uAZeRxX pic.twitter.com/HF2juvcaGP
— THE VISHAL 🌐 (@really_vishal) October 15, 2020
Dhinchak Pooja Releases new song.
Le public: pic.twitter.com/IIngG3X1IY— Ankit Poddar (@poddar_25) October 15, 2020
#HighOnMX
*When I'm listening to Dhinchak Pooja songs on repeat*
Friend: pic.twitter.com/6j0DXzaSIQ— Amiable Relish (@Amiable_Relish) October 15, 2020
Dhinchak Pooja releases another music video.
As usual, public reaction be like : pic.twitter.com/n7aQNZpwIK
— Ujwal Jha 🇮🇳 (@YuuJaey) October 11, 2020