दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सर्जा के निधन को चार महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक उनके फैंस इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. वहीं इस बीच उनकी पत्नी मेघना राज अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. हाल ही में पूरे परिवार ने मिलकर गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं इन बेबी शावर की तस्वीरों में कुछ ऐसा खास है जो ये फोटोज सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. इस बेबी शावर में परिवार से बेहद क्लोज रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए. इनके अलावा एक और शख्स शामिल हुए और वो हैं चिरंजीवी… बात हैरान कर देने वाली और बेहद इमोशनल भी है. घरवालों ने इस खुशी के मौके पर चिरंजीवी को बेहद खास तरीके से शामिल किया.
हाल ही में मेघना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी गोदभराई की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में मेघना बेहद प्यारी दिख रही हैं. वहीं उनके आस-पास उनके दिवंगत पति यानी अभिनेता चिरंजीवी भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, गोदभराई की तस्वीरों में चिरंजीवी का कटआउट रखा गया और इस तरह मेघना की गोदभराई से जुड़े खास मौके वो मौजूद रहे. वहीं ये तस्वीरें काफी भावुक भी हैं लेकिन पूरे परिवार इस कार्यक्रम को पूरे धूम-धाम से मनाया. वहीं मेघना भी बेहद सभी के बीच खुश नजर आईं. मेघना ने चिरंजीवी के कटआउट के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाई हैं.
बात दें कि इसी साल जून महीने में साउथ फिल्म स्टार चिरंजीवी सर्जा का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उस वक्त मेघना प्रेग्नेंट थीं. अब उनकी गोदभराई हुई है, इस मौके पर चिरंजीवी ना होकर भी मौजूद थे. ये तस्वीरें फैंस को भावुक कर रही हैं. यही कारण है कि मेघना के बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मेघना ने लिखा- मेरे दो सबसे फेवरेट लोग, आप ऐसा ही चाहते थे चिरु और ये ऐसा ही होगा…. हमेशा और हमेशा! आई लव यू बेबी मा. इसके अलावा चिरंजीवी परिवार के कई करीबियों ने इस बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं मेघना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस खास मौके पर मेघना कई अवतार में नजर आ सभी में वो स्टाइलिश और ब्यूटिफुल लगीं.