साल 2020 की बात करें तो इस साल कोरोना काल के चलते लाखों लोगों ने अपनों को खोया है, तो वहीं कुछ ने अपनों को पाया भी है. इस साल कई एक्ट्रेसेस को मां बनने की ख़ुशी मिली है और इन एक्ट्रेसेस ने इस ख़ुशी का ऐलान सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर करके किया है कि वह मां बनने वाली हैं तो वहीं कुछ ने तो बच्चों को इस साल जन्म भी दिया है.
अनीता हसनंदानी: टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपनी पति के साथ वीडियो बनते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमे वह क्रिएटिव वीडियो बनाते हुए शादी से लेकर उनके मां बनने तक की ख़ुशी को ज़ाहिर करती नज़र आ रही हैं.
अनुष्का शर्मा : अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी और विराट कोहली के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए अपने फैंस को इस खुशखबरी के बारे में बताया.
करीना कूपर ख़ान: करीना और सैफ अली खान ने तो अपने पेरेंट्स बनने की इस ख़ुशी को सबसे पहले ज़ाहिर किया था. अब तो करीना बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज शेयर करने लगी हैं.
एक्ट्रेस पूना बनर्जी ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया था कि वह मां बनने वाली हैं. इन एक्ट्रेसेस के अलावा भी कुछ एक्ट्रेसेस है जो हाल ही में प्रेग्नेंट हैं और उनमे से एक है सपना चौधरी जिन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. वहीं हार्दिक पंड्या कि पत्नी नतासा ने भी बेटे को इसी साल जन्म दिया है.