कोरोनो वायरस महामारी (Corona virus pandemic) से पूरी दुनिया परेशान है। इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस के चलते जन जीवन बहुत अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को अपने रहने का तरीका भी बदलना पड़ा है। मास्क, सेनीटाइजर हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन गए हैं। खासकर लोग दिनभर मास्क लगा के बोर हो गए हैं। ऐसे में हर कोई किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा है।
ऐसा ही एक चमत्कार या फिर कहे शुभ संकेत सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के रूप में वायरल हो रहा है। दरअसल इस वायरल फोटो में एक बच्ची मां के गर्भ से बाहर आते ही डिलीवरी करने वाले डॉक्टर का मास्क खींच लेती है। ये फोटो दुबई की बताई जा रही है। इसे यूएई के गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर समीर चेएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – हम सभी एक ऐसा संकेत चाहते हैं जो हमे मास्क ना पहनने की तरफ इशारा करें।
डॉक्टर द्वारा शेयर की गई ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इसे अभी तक 38 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। इस तस्वीर पर बहुत अच्छे अच्छे कमेंट्स भी आ रहे हैं। मसलन किसी ने इए 2020 की सबसे खूबसूरत तस्वीर कहा तो कोई बोल कि ‘ये एक शुभ संकेत है कोरोना जल्दी चला जाएगा।’ एक अन्य कमेंट आता है कि काश ये एक अच्छा संकेत हो कि हमारे मास्क निकाल फेंकने का समय आने वाला है।’
इसी तरह के और भी कई अच्छे कमेंट्स इस तस्वीर पर आ रहे हैं। लोग इसे 2020 की एक अच्छी भविष्यवाणी के रूप में भी देख रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की शुरुआत दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से हुई थी। इसके बाद यह धीरे धीरे कर पूरी दुनिया में फैल गया। इसने अब एक ऐसा विकराल रूप ले लिया है कि रोजाना विश्वभर में हजारों लोगों की जान जा रही है। आशा तो यही है कि इस साल कोरोना की वैक्सीन जल्द मार्केट में आ जाएगी। हालांकि इसे आम जनता तक पहुंचने में और दुनिया को कोरोना मुक्त होने में थोड़ा और समय लग सकता है।