सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर एक के बाद एक मुसीबत आती जा रही है। पहले सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया। उसके बाद उनकी भाभी की अचानक मौत हो गई। ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार के सुपौल जिले से छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक के दफ्तर की ओर से भी इस मामले में ट्वीट किया गया है। ट्वीट के मुताबिक बुधवार को छातापुर विधानसभा के माधवपुरा पंचायत में लोगों से बातचीत करने के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सा में ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत में काफी सुधार है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

खबरों के मुताबिक नीरज सिंह बबलू को बुधवार की शाम सीने में दर्द था, जिसके बाद आनन-फानन में देर रात उन्हें पटना ले जाया गया। वहीं उनकी हालत को लेकर परिजनों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत में काफी सुधार है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने सुशांत के मामले में कई बार सीएम नीतीश से भी मुलाकात की है। इसके साथ ही सीबीआई जांच की मांग को लेकर भी वह काफी लंबे समय तक लड़ाई लड़ते रहे है। सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने भी वह मुंबई गए थे।

नीरज सिंह बबलू ने उस दौरान यह भी कहा था कि सुशांत एक जिंदादिल इंसान थे और वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकते। फिलहाल सुशांत मामले की जांच सीबीआई टीम कर रही है।