आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक पागल अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए..
पहला- बताओ मेरे हाथ में क्या है??
दूसरा पागल- रेल गाड़ी…
पहला- तुम्हें कैसे पता चला??
दूसरा- मैंने धुंआ निकालता देख लिया था
Joke-2
ऑपरेशन के बाद पेशेंट बोला…
पेशेंट- डाक्टर साहब, क्या अब मैं रोग मुक्त हूं?
सामने से जवाब मिला…
“बेटा, डांक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए,
मैं तो चित्र गुप्त हूं”
Joke-3
Joke-4
पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद
पूरी हो जाती थी…!
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई!
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला- हे भगवान,
इतनी जल्दी सुन ली…!!!
Joke-5
लड़की रोते हुए लड़के को देखकर बोली,
लड़की : रो क्यों रहे हो???
लड़का : मैंने आज तक किसी भी लड़की को किस नहीं किया
लड़की : रो मत ये ले मुझे Kiss करले,
किस लेने के बाद लड़का हंसने लगा,
लड़की : क्यों हंस रहे हो ????
लड़का : ऐसे रो रो कर मैंने मोहल्ले की सारी लड़कियों को Kiss कर लिया
Joke-6
टीचर : इतने दिन कहाँ थे
स्टूडेंट : वर्ल्ड फ़्लू हो गया था
टीचर : पर यह तो वर्ड में होता है इंसानों में नहीं
स्टूडेंट (गुस्से में: : इंसान समझा ही कहाँ है आपने
.
.
.
.
.
रोज तो मुर्गा बना देते हो
Joke-7
Joke-8
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से
निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:-
वाह रे साले, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है ।।
Joke-9
मुंशी जी नहा रहे थे। नहाते वक़्त पड़ोसन ने देख लिया। बात कोर्ट तक पहुंची…
जज :- क्या हुआ…???
मुंशी जी :- साहब इस पड़ोसन ने मुझे नहाते देख लिया…
जज :- तो तुम क्या चाहते हो…???
मुंशी जी :- बदला…
जज बेहोश …
पप्पू ने चिंटू से सवाल किया.
नए साल में मैं तुमसे एक सवाल पूछता हूं,
उसका जवाब देना..
पप्पू- पत्नी और मीडिया में क्या समानता है?
चिंटू- दोनों ही एक बात को जब तक हजार
बार न बता दें, उन्हें चैन नहीं मिलता