लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आई थी। ऐसे में इन दिनों एक बार फिर उनका नाम चर्चाओं में है। शिल्पा शेट्टी पेशे से सिर्फ एक कलाकार नहीं है बल्कि वो एक बिजनेस वूमेन भी है। ऐसे में वह बिजनेस के नए-नए तरीके और आयाम अपनाती रहती हैं। शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मुंबई में एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स खरीद कर भी सभी को हैरान कर चुकी है। साथ ही उन्होंने अब तक कई बिजनेस प्रोजेक्ट पर काम भी किया है। हाल ही में उन्होंने अपने नए बिजनेस प्रोजेक्ट का खुलासा किया है। सोशल मीडिया के जरिए शिल्पा ने बताया कि उन्होंने मुंबई में एक नया रेस्टोरेंट खोला है। इसका रेस्टोरेंट का नाम Bastian chain है।

अपने इस रेस्टोरेंट की कई तस्वीरें शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। रेस्टोरेंट को खोलने के बाद उनके फोटो शूट में उनकी खुशी साफ नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने बताया है कि यह रेस्टोरेंट उनका सपना था, जो पूरा हो गया है।

बता दें उनके इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग में उनका परिवार व उनके कुछ खास दोस्त भी नजर आए। इस दौरान शिल्पा शेट्टी के परिवार के साथ-साथ देशमुख परिवार भी रेस्टोरेंट की ओपनिंग में नजर आया।

शिल्पा शेट्टी ने सबसे पहले देशमुख परिवार को इनवाइट कर रेस्टोरेंट में खाना खिलाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट ओपनिंग में रितेश देशमुख और उनकी पत्नी ने काफी धमाल मचाया।

वहीं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- खूबसूरत शाम को इस नए रेस्टोरेंट का मेन्यू टेस्ट किया… कंपनी कमाल की है।

वही अपने रेस्टोरेंट के ऑनलाइन प्रमोशन के दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टा स्टोरी में कई लजीज पकवान की तस्वीरें शेयर की। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में कई सारी नई डिशेस को भी जोड़ा है।