अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले योगराज सिंह (Yograj Singh) किसान आंदोलन के समर्थन में कुछ ऐसा कह गए हैं कि उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। मीडिया खबरों के अनुसार, अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने किसान आंदोलन में पहुंचकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया है।
जानकारी के लिए बता दे, योगराज ने हिंदुओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए उनके बीच पहुंचे थे।
जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी हो रही है. योगराज ने किसानों के समर्थन में हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिस पर बवाल मच गया है। योगराज सिंह के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह हिंदू महिलाओं पर बेहद आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे हैं।
भूले शव्दो की मर्यादा
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज (Yograj Singh) किसान आंदोलन (Farmer Protest) का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाषण भी दिया, जिसमें वह शब्दों की मर्यादा ही भूल गए। उन्होंने हिंदुओं के लिए गद्दार शब्द इस्तेमाल किया।
“Ye Hindu gaddar hai, sau saal mughalo ki ghulami ki”
Hateful people like Yograj Singh have hijacked the farmers protests to peddle their Anti-Hindu propaganda.
“Inki Aurate take-take k bhaw bikti” @NCWIndia please listen to this video and take action against Yograj Singh 😡 pic.twitter.com/ldjiyJyJmO
— Atul Ahuja (@Atulahuja_) December 4, 2020
योगराज ने कहा:-
‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।’ इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्विटर पर #ArrestYograjSingh ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, The Hindu Times website योगराज सिंह के इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गिरफ्तारी की उठ रही है मांग
योगराज ने हिंदुओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। उनके इस बयान से आक्रोशित लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। ट्विटर पर’Arrest Yograj Singh’ ट्रेंड हो रहा है।

कई ने योगराज के भाषण को निंदनीय, भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद करार दिया है। योगराज पंजाबी में भाषण दे रहे हैं जिसमें वह हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। योगराज के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद नाराज लोगों का कहना है कि युवराज सिंह के पिता ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
उनकी गिरफ्तारी की मांग भी हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग अलग -अलग तरह से योगराज पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
विवादों से पुराना नाता
जानकारी के लिए बता दे, योगराज ने इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान देकर भी विवाद खड़ा कर दिया था, जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी।