बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान ने हाल ही में मौलाना अनस सैयद से निकाह किया है। दोनों के निकाह की अचानक खबर आने के बाद फैन्स थोड़े से हैरान जरूर हो गए थे। हालांकि बाद में धीरे-धीरे सभी ने उन्हें शादी की बधाइयां दी। सना खान और अनस शादी के सभी रस्मों में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

बात चाहे सफेद गाउन में आई सना की शादी की पहली तस्वीरों की हो या उनके लाल जोड़े की… सना हर तस्वीर में काफी रॉयल लुक में नजर आ रही हैं।

सना खान की सफेद गाउन की तस्वीरों में अनस भी सफेद कंबीनेशन ड्रैस में ही नजर आए। इसके साथ ही आइए हम सना और अनस की शादी की वायरल हुई तस्वीरें दिखाते है।







ससुराल पहंची सना के अगले दिन हुई रस्मों में सना का ये रॉयल लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आया था।

हर तस्वीर में सना और अनस एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
ससुराल पहुंची सना ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में भी शेयर की है।

इसके साथ ही सना शादी के बाद जब अपने पति के साथ ड्राइव पर निकली तो वह तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।

ये तस्वीर इस कपल की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक है। इसमें यह दोनों एक दूसरे की नजर उतार ते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को सना खान ने अपनी Instagram अकाउंट पर शेयर किया है।

इसके साथ ही सना खान ने एक काफी रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की थी। इसमें वह अपने शौहर अनस खान की बाहों में नजर आई।