भारत के अमीर आदमियों का नाम तो अकसर मीडिया में सुर्खियां बनाता है, लेकिन क्या कभी भारत की अमीर महिलाओं के बारे में आपने सुना है । अगर नहीं तो आगे पढ़ें ।
देश की सबसे अमीर महिलाओं में कौन है नंबर वन, किस-किस का नाम इस लिस्ट में शामिल है । क्या आप इस जानकारी से वाकिफ हैं, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं । देश की सबसे अमीर महिला है HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर, वो अभी सिर्फ 38 साल की हैं । रोशनी के अलावा भी कई भारतीय महिलाएं हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं ।
रोशनी नादर
रोशनी नादर मल्होत्रा देश की सबसे अमीर महिला हैं । कोटक वेल्थ के सहयोग से हुरुन इंडिया ने 100 भारतीय अमीर महिलाओं की लिस्ट तैयार की है, इस सूची में शामिल महिलाओं की कुल संपत्ति 2.72 लाख करोड़ रुपये है । रोशनी नादर की कुल संपत्ति 54,850 करोड़ रुपये है । रोशनी को हाल ही में HCL टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बनाया गया है । साल 2019 में वह फोर्ब्स वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 54 वें स्थान पर रहीं थीं । रोशन महज 28 साल की उम्र में कंपनी की सीईओ बन गई थीं ।