जाने माने सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिसंबर को सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए है दोनों की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वैसे जब शादी संपन्न कर जब वे अपनी दुल्हनियां लेकर वापस घरआ रहे थे तो रास्ते में उन्हें किन्नरों ने घेर लिया था जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस वीडियो में आप देख सकते है की आदित्य फूलों से सजी कार में अपने घर जा रहे है जिसे किन्नर घेर लेते हैं जिसके बाद आदित्य उनको पैसे देते हुए नजर आते है। वही मीडिया से बात करते हुए आदित्य कहते है ‘मेरी और श्वेता की फाइनली शादी हो गई है. ये एक सपने की तरह है, जो कि पूरा हो गया है।’
View this post on Instagram
आदित्य आगे कहते है ‘मैं श्वेता के अलावा किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकता। श्वेता ने मुझे मेरी लाइफ में अच्छा वर्जन बनने में मदद की है। श्वेता वो इंसान हैं जिनके साथ में मैं वो होता हूं जो कि मैं हूं।’
The way #AdityaNarayan is looking at #ShwetaAgarwal is so adorable ❤️#AdityaNarayan pic.twitter.com/Xynie6hvBP
— E24 (@E24bollynews) December 1, 2020
कोरोना के चलते दोनों की शादी में ज्यादा लोग नहीं आए थे आदित्य बताते है की कोविड 19 और प्रीकॉश्न्स को देखते हुए उन्होंने छोटी शादी प्लान की वो आगे बताते है की ‘मेरे पेरेंट्स बहुत खुश हैं। पापा को शादी में डांस करते देखना अच्छी फीलिंग थी। आदित्य की शादी मंदिर में हुई लेकिन रिसेप्शन 5 स्टार होटल में होगा।’ आपको ये भी बता दे की रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इन्वाइट किया गया है।