आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को लोगो ने बिग बॉस सीजन 13 में देखा था और काफी पसंद भी किया था शो से बहार आने के बाद दोनों और भी करीब आ चुके है कुछ ही समय पहले दोनों एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे इसके साथ ही दोनों अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है जो काफी वायरल होती रहती है।
हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिनकी एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अक्कोउट पर शेयर की है जिसमे कई एक्ट्रेस भी देखि जा सकती है उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में हिमांशी अपनी फॅमिली और खास लोगो के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही है उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड आसिम रियाज भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं ।
Himanshi is celebrating her birthday with her family.
May you receive the greatest of joys and everlasting bliss. You are a gift yourself, and you deserve the best of everything. Keep slaying ❤️
HBDHimanshi @realhimanshi #HimanshiKhurana #TeamHimanshi pic.twitter.com/bMfyPVGwwH
— Himanshi Khurana FC (@TeamHimanshi) November 26, 2020
जैसा की आप देख सकते है की आसिम, हिमांशी के चीयरलीडर बन गए हैं दोनों कभी डांस करते हुए नजर आते है।
View this post on Instagram
इनमे स्पेशल मोमेंट तब आया जब आसिम, हिमांशी के लिए खास बात कहते हैं उन्होंने कहा की ‘हिमांशी इस दुनिया में सबसे बेस्ट है और हर बेस्ट चीज डिजर्व भी करती है ।
जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई है तब से लोग आसिम-हिमांशी की केमिस्ट्री को लेकर बाते कर रहे है साथ ही सभी दोनों के रिश्ते को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं।
कुछ ही समय पहले ही भी खबर आई थी के करवा चौथ के मौके पर हिमांशी ने आसिम के नाम की मेहंदी अपने हाथों में सजवाई थी।