नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Mobile Saving Days का आयोजन किया गया है। यह सेल 25 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक चलेगी। इस बीच स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। अगर आप नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको यहां उपलब्ध टॉप 3 ऑफर्स दे रहे हैं। इनमें Redmi Note 10T 5G, Samsung Galaxy M13 और realme narzo 50A Prime शामिल हैं। ये सारे खर्चे बजट में आते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको फोन के लिए एक बार में भुगतान नहीं करना पड़ता है। फोन को आप ईएमआई ऑप्शन के साथ मासिक किश्तों में भी खरीद सकते हैं।
Amazon Mobile Saving Days पर इन फोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट:
रेडमी नोट 10टी 5जी:
फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। लेकिन इसे 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, यदि आप एक बार में सभी भुगतान नहीं करना चाहते हैं, तो आप प्रति माह 565 रुपये का भुगतान करके भी फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा 11,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यूजर्स इस फोन को फुल एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद महज 699 रुपये में पा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M13: फोन की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन छूट के बाद इसे 11,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन को आप 565 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाएं और आपको 11,300 रुपये तक की छूट मिलेगी। अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाए तो इस फोन की कीमत सिर्फ 699 रुपये होगी।
रियलमी नार्ज़ो 50ए प्राइम: इस फोन का एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 13,499 रुपये है। लेकिन इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसे 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन को 541 रुपये प्रति माह देकर खरीदा जा सकता है। वहीं, एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो यूजर्स को 10,900 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। पूरे ऑफर के साथ यह फोन सिर्फ 599 रुपये में आएगा।
पूरी जानकारी देखें
0 Comments